Menu
blogid : 10352 postid : 32

याज्ञवल्क्य का उपदेश

abhi
abhi
  • 13 Posts
  • 106 Comments

आज जब मैं पुरानी पुस्तकों के पन्ने टटोल रहा था तब यकायक ध्यान एक सुन्दर रचना ने अपनी ओर खींच लिया मुझे लगा कि उसे आप सबके साथ बांटना चाहिए शायद आपको भी यह पसंद आयेΙ जब हमारे प्रियजन हमसे दूर हो जाते है उस समय मन में विषाद का पारावार उठ खड़ा होता है पर याज्ञवल्क्य कहते है ऐसा हमे उनके बिछुड़ने से नहीं अपितु अपनी स्वार्थ हानि के कारण होता है अगर किसी को पुत्रशोक है तो असल में उसे चिंता है कि बुढ़ापे में कौन उसकी सेवा करेगा अगर किसी को पत्नी का वियोग है तो असल में उसे स्त्रीसुख न मिल पाने का दुःख है
ऋषि याज्ञवल्क्य ने यह अपनी अर्धांगिनी मैत्रेयी को बड़ी सुन्दरता के साथ समझाया है –
अरे मैत्रेयी ! निश्चय पति कि कामना के लिए पत्नी को पति प्रिय नहीं होता किन्तु अपनी कामना के लिए प्रिय होता है
निश्चय पत्नी कि कामना के लिए पति को पत्नी प्रिय नहीं होती किन्तु अपनी कामना के लिए प्रिय होती है
निश्चय पुत्र कि कामना के लिए (माता- पिता) को पुत्र प्रिय नहीं होता किन्तु अपनी कामना के लिए पुत्र प्रिय होता है
निश्चय धन कि कामना के लिए (मनुष्य को) धन प्रिय नहीं होता किन्तु अपनी कामना के लिए धन प्रिय नहीं होता
निश्चय ही ब्रह्म कि कामना के लिए (मनुष्य को) ब्रह्म प्रिय नहीं होता किन्तु अपनी कामना के लिए ब्रह्म प्रिय होता है
निश्चय क्षत्रिय(राज्य ) कि कामनाके लिए (मनुष्य को ) क्षत्रिय प्रिय नहीं होता किन्तु अपनी कामना के लिए क्षत्रिय प्रिय होता है
निश्चय लोको कि कमाना के लिए (मनुष्य को) लोक प्रिय नहीं होते किन्तु अपनी कामना के लिए लोक प्रिय होते है
निश्चय देवो कि कामना के लिए (मनुष्य को) देव प्रिय नहीं होते किन्तु अपनी कामना के लिए देव प्रिय होते है
निश्चय भूतो (प्राणी-अप्राणी )कि कामना के लिए (मनुष्य को) भूत प्रिय नहीं होते अपनी कामना के लिए भूत प्रिय होते है
निश्चय सबकी कामना के लिए (मनुष्य को) सब प्रिय नहीं होते किन्तु अपनी कामना के लिए सब प्रिय होते है

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to nishamittalCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh